Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जनप्रतिनिधि चुनाव में आश्वासन देकर वोट लेते हैं ,सड़क की मरम्मत नहीं होने से यातायात में होती है परेशानी

BHARATTV.NEWS, नारायणपुर : नारायणपुर/कर्माटाड प्रखंड क्षेत्र बिराजपुर मोड़ से होते हुए बिराजपुर मांटाड गांव जाने वाले सड़क मार्ग वर्षों से जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। इस सड़क से होकर वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मुख्य मार्ग दाएं कर्मांटाड और बाए नारायणपुर को जोड़ता है वही एकमात्र सड़क है जो ग्रामीण हर दिन इसी सड़क से आना जाना करते हैं।इस संपर्क सड़क की दुर्दशा बयां करते हुए क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क की मरम्मत के लिए वर्षों से आस लगाए बैठे हुए हैं। नारायणपुर और कर्मांटाड जाने के लिए इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है।लेकिन सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह जगह पत्थर निकल गया है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन इस और ध्यान नहीं देती है तो कभी भी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधि सिर्फ जनता से वोट लेते है, चुनाव के समय सिर्फ आश्वासन देकर वोट तो हासिल कर लेते हैं। लेकिन जब गांव की समस्या की बारी आती है तो कोई भी जनप्रतिनिधि देखने तक नही आते। यह सड़क बन जाने से राहगीरों के साथ-साथ यहां के ग्रामीणों का आम रोजगार का एक साधन बनेगा।