BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: श्री श्री 108 जगत जननी मां चंचला तीन दिवसीय दशम वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी से होने जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा से 16 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से होगा। एक कलश यात्रा मां चंचला मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड होते हुए हनुमान मंदिर से बाजार रोड होकर मां चंचला मंदिर में आकर समाप्त होगी। दिनांक 16 जनवरी को कलश यात्रा षोडशोपचार पूजा एवं संध्या में प्रसाद वितरण साथ ही भजन संगीत का आयोजन होगा। 17 जनवरी को चंडीपाठ, हवन एवं संध्या आरती के पश्चात प्रसाद वितरण एवं संध्या में बांग्ला पाला कीर्तन का आयोजन होगा । 18 जनवरी को पूर्णाहुति एवं कलश विसर्जन तथा संध्या में प्रसाद वितरण के साथ भक्ति जागरण का आयोजन होगा। इस संबंध भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि मां चंचला महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मिहिजाम के सभी 20 वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को इस संबंध में जागरूक कर सहायता मांगी जा रही है। REPORT:OM SHARMA














