
चित्तरंजन,18-09-2021 :रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार,चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका)रेलनगरीमें स्वच्छता पखवाड़ा का पालन किया जा रहा है। आज तीसरे दिन दिनांक 18सितम्बर को “स्वच्छ कार्यालय” अभियान के तहत महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालयों, वर्क्स ऑफिस, डी एंड डी कार्यालय, के.जी अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्र परिसर में साफ-सफाई और सेनीटाईजेसन का कार्य किया गया। साथ ही इन स्थलों के जल निकासी वाले नालों की भी साफ- सफाई की गयी। इस अभियान का हिस्सा बनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी के साथ योगदान दिया। इससे पूर्व 17 सितंबर को वेबिनार के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में “स्वच्छ संवाद” के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड–19 के सतर्कता और सुरक्षा को लेकर सभी मानदंडों का पालन भी किया गया।














