Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में सदभावना दिवस का पालन

चितरंजन:  राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए,चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के प्रशासनिक भवन में 20 अगस्त,2022 को “सदभावनादिवस” मनाया गया।  इस अवसर पर, श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक ने सदभावना प्रतिज्ञा पढ़ी और उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई।

ज्ञात हो, कि चिरेका में प्रत्येक वर्ष, सदभावना दिवस मनाया जाता है, जिसके माध्यम से  जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र,धर्म अथवा भाषा के भेदभावरहित राष्ट्रीय एकता वअखंडता एवं आपसी सदभावकी भावना बनाये रखने का संदेश दिया जाता है।