बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) 18 अप्रैल को ‘World Heritage Day’ का पालन किया गया। चिरेका के स्वर्णिम और गौरवशाली विकास यात्रा के दौरान स्थापित धरोहर स्थलों जैसे, गणपती हट, देशबंधु लोको पार्क और विभिन्न स्थलों को बड़े ही आकर्षक ढंग से रोशनी से सजाया गया । इस मौके पर देश बंधु बालक विद्यालय प्रांगण में स्कूल के बच्चों के बीच ‘World Heritage’ विषय पर एक प्रश्नोत्तरी एवं चित्रांकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।















