Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

OM SHARMA, चितरंजन,04 फ़रवरी 2022: चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के कस्तूरबा गाँधी अस्पताल प्रांगण में के.जी अस्पताल के द्वारा कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विश्व कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज 04 फ़रवरी 2022 को किया गया डॉ। श्री राज कुमार मुखर्जी, प्रधान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, के.जी चिरेका ने कैंसर जागरूकता संबंधित कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सतर्क जीवन शैली, स्वस्थ और संतुलित आहार जैसे आदतों को दैनिक दिनचर्या में अपनाकर कैंसर जैसे खतरनाक बिमारी के प्रकोप से बचा जा सकता है। विशेषकर तम्बाकू के सेवन से उत्पन्न होने वाले कैंसर से सावधान रहने एवं तम्बाकू निर्मित उत्पाद के सेवन से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर कस्तूरबा गाँधी अस्पताल के वरीय चिकित्सक और चिकित्सा सहयोगी दल के सदस्यगण,नर्सगण,पारा मेडिकल स्टाफ आदि भी उपस्थित थे।

डॉ.श्रीमती टुलू चक्रवर्ती,एसीएमएस/एफ.डब्लू ने कहा कि इस रोग से घबराने कि आवश्यकता नहीं है। सतर्क जीवन शैली, खान पान के चयन में सावधानी और शारीरिक सक्रियता के आदतों को अपनाकर इस रोग के प्रभाव से बचाव किया जा सकता है.इस वर्ष का विषय क्लोज़ द केयर गैप रखा गया है।

डॉ.श्री धंदपानि आर.एडीएमओ ने जागरूकता को लेकर ऑडियो – वीडिओ प्रस्तुति दी. साथ ही इस प्रस्तुति के जरिये जल्द उपचार और रोग से बचाव की जानकारी दी गयी. डॉ.श्री धंधापनि आर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब भी दिये।