Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का पालन

OM SHARMA,चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) द्वारा बासंती इंस्टिट्यूट सभागार में आज 8 मार्च 2021 अपराहन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का इस वर्ष के विषय “चुनौती के लिए चुनें” के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. श्रीमति नमिता कश्यप, अध्यक्षा, चिरेका, महिला कल्याण संगठन, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थीं. 
 इस मौके पर श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। सम्मानित अतिथि के रूप में श्री एस डी पाटीदार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष,चिरेका एस.बी.एफ.एम.सी उपस्थित थे। इसके अलावा, इस अवसर पर डॉ.(श्रीमती) टुलू चक्रवर्ती, सीनियर.डी.एम.ओ/के.जी-अस्पताल/ चित्तरंजन सह आयोजक सचिव सहित चिरेका महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्यायों के साथ- साथ चिरेका के विभिन्न विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारीगण तथा बडी संख्या में महिलायें एवं चिरेका की महिला कर्मचारीगण उपस्थित थी। श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक,चिरेका एवं श्रीमति नमिता कश्यप,अध्यक्षा,चिरेका,महिला कल्याण संगठन के गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया। 
श्रीमति नमिता कश्यप अध्यक्षा,चिरेका महिला कल्याण संगठन ने अपने वक्तव्य में महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा देश और दुनियां में महिला सशक्तिकरण की मिशाल बनी सफल महिलाओं के जज्बे की भी तारीफ की. उन्होने  श्री एस डी पाटीदार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी चिरेका के प्रयास से तथा  स्टाफ बेनिफिट फंड की प्रबंधकीय समिति की सहायता से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन की सराहना की। इस मौके पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत "कोविड -19 की अवस्था " विषय पर केंद्रित लघु नाटिका, समूह नृत्य और गान और कविता की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तत्पश्चात चयनित महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, सम्मान -उपहार देकर सम्मनित किया गया तथा चिरेका एस.बी.एफ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गए.

इस बीच महाप्रबंधक कार्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित बैठक कक्ष सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,चिरेका की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वीडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों एवं देश भर के सभी रेल जोन के अधिकारी और महिलाओं ने अपने अपने कार्य उपलब्धि को साझा किया। इस मौके चिरेका के 10 महिला कोरोना वोरियर्स को महाप्रबंधक महोदय ने सम्मानित किया।