Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका महाप्रबंधक ने किया डानकुनी इकाई का निरीक्षण

चित्तरंजन/डानकुनी: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की सहायक इकाई (ELAAU) ईएलएएयू/डानकुनी का आज 01 मार्च 2022 को सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक, चिरेका ने निरीक्षण सह परिभ्रमण किया। वरिष्ठ अधिकारीगणनिरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मौजूद थे। महाप्रबंधक महोदय ने डानकुनी इकाई की रेलइंजन उत्पादन क्षमता और गतिविधियों को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कर्मचारी, पर्यवेक्षकों के साथ बातचीत की और गुणवत्ता, कारीगरी, सुरक्षा, हाउस कीपिंग में सुधार पर जोर दिया। श्री कश्यप ने गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बरकरार रखने की अपील करते हुए चिरेका कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया।