आवारा मवेशियों के घूमने से दुकानदारों को नुकसान होता है वहीं खरीदार भी परेशान होते हैं

BHARATTV.न्यूज़: चिरेका नगरी के अमलादही सब्जी बाजार स्थल में फैली अव्यवस्था से दुकानदारों के साथ खरीदार भी परेशान है। बाजार स्थल के बड़े नाले के पास फैली गंदगी से दुकान लगाने वाले खासा परेशान हैं। वहीं खरीदारों को भी गंदगी से होकर दुकान तक पहुंचना पड़ रहा है। इसके बाद भी यहाँ के सम्बंधित सफाई विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नगर में रविवार को क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार लगता है। रविवार के दिन तो सब्जी सहित अन्य सामग्रियों की तीन सौ से अधिक दुकानें बहार से आकर लगती है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार स्थल पर गंदे पानी की निकासी के लिए एक हाई ड्रेन भी है जिसकी पानी की निकासी लम्बे अर्से से जाम के कारण नहीं हो सकी है। कचरे से नाला जाम हो गया है साथ ही नाले के पास ही गंदगी का अम्बर भी लग गया है। जिसके कारण दुकान लगाने वालों और खरीदारों दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों से सब्जी बेचने आने वाले किसानों को मजबूरी में गंदगी में ही दुकान लगाना पड़ता है। बाजार स्थल के पास ही नाली का पानी बहता है। आवारा मवेशियों के घूमने से दुकानदारों को नुकसान होता है वहीं खरीदार भी परेशान होते हैं। दैनिक बाजार में भी यहीं स्थिति है। कई बार आवारा मवेशियों ने लोगों को घायल कर दिया है।














