Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चिरेका द्वारा हॉस्पिटलबेड एवं मेडिकल साइड टेबल्स का निर्माण

भारत में कोरोना (COVID-19) जैसे महामारी की रोकथाम एवं आइसोलेशन वार्ड की  सेवा में  विस्तार के लिए भारतीय रेल ने  इस महामारी  से सुरक्षा एवं  बचाव के उपाय के लिए कई जरूरी कदम उठा रखे हैं. इसकी जरूरत और मांग पर रेलवे बोर्ड के  भरोसे को पूरा करते हुए  भारतीय रेल की विद्युत रेल इंजन उत्पादन इकाई, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने भी अस्पताल के लिए 35 मेडिकल बेड एवं 50 साइड टेबल्स जैसे आवश्यक वस्तुओं के निर्माण कर  लिया हैं. बड़ी मात्रा में इन सामानों का निर्माण  कारखाने मे वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मचारियों द्वारा किया  जा रहा  हैं. ताकि मांग के अनुसार इन वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके।

भारतीय रेल की सहयोगी इकाई चितरंजन रेल इंजन कारखाना नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है . इसकी  आवश्यकता को समझते हुए चितरंजन रेलइंजन कारखाना ने इन सामग्रियों के निर्माण कार्य को  आने वाले दिनों मे जारी रखने का निर्णय लिया है .