चित्तरंजन,08 जुलाई,2020 : चितरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के नए उप-महाप्रबंधक का दायित्व श्री महेश कुमार को सौंपा गया है. नव नियुक्त उप-महाप्रबंधक, श्री कुमार ने अपना कार्य भार भी दिनांक 7-7-20 से संभाल लिया है. ज्ञात हो कि पूर्व उप- महाप्रबंधक / चिरेका, प्रमोद कुमार चौधरी का तबादला वाराणसी के डीरेका इकाई कर दिया गया है. जिनके स्थान्तरण के बाद श्री महेश कुमार को चिरेका के उप-महाप्रबन्धक के कार्य की जिम्मेवारी प्रशासन ने सौंपी है। कुमार ने विश्वास जाहिर किया है कि वे अपनी जिम्मेवारी का सफलता पूर्वक निर्वाह करेंगे।
चिरेका उप-महाप्रबंधक के रूप में महेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण















