Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन स्टेशन से बगीचे में प्लास्टिक बैग से विदेशी शराब जब्त

अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान से हड़कंप

BHARATTV.NEWS,CHITTARANJAN: चितरंजन/ओपी के एसआई/कप्तान टुडू के नेतृत्व में मंगलवार १४ जून की शाम एएसआई/एन कुमार ने एचसी/एन मेहरा के साथ चितरंजन स्टेशन क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी और सर्च अभियान चलाया। जिससे हड़कंप मच गया। छापामारी अभियान के दौरान एलसी गेट नंबर -6 के पास बगीचे में एक प्लास्टिक बैग रखा मिला। जहाँ कोई भी व्यक्ति आसपास नहीं था। बैग को तुरंत कब्जे में लेकर खोला गया तो उसके अंदर एक कार्टून मिला जिसमें झारखंड से बनी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की नामक 20 शराब की बोतलें रखी गयी थी। एएसआई/नरेंद्र कुमार ने मौके पर ही उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत विदेशी शराब को जब्त कर डाकघर चितरंजन में सामग्री को रखा गया। मामले की सूचना आबकारी विभाग जामताड़ा के प्रभारी को दी। विदित हो की प्रत्येक बोतल 375 मिली, एमआरपी- 330/- कुल मूल्य- 330×20=6600/- रुपये आंकी गयी है। REPORT: OM SHARMA