Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चित्तरंजन स्टेशन के बाहर कोरोना योद्धाओं पर उपायुक्त ने फूल बरसाये

गोल घेरे में खड़े होकर कहा श्रृंखला को तोड़ना जरूरी

ओम प्रकाश शर्मा, मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह इन्द्रा चैक मिहिजाम में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार , अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष कमल गुप्ता आदि मुख्य रुप से उपस्थित हुए। सभी कोरोना योद्धा पर उपायुक्त जामताड़ा द्वारा फूल बरसाये गये। जिसमें नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ से जुड़े कर्मी को सम्मान दिया गया। साथ ही इन सभी को पीपीई किट समेत अन्य सामाग्री दिया गया।
इस कार्यक्रम में शोसल डिस्टेंस के लिये गोल घेरा बनाया गया जिसमें सभी लोग खड़े होकर शोसल डिस्टेंस का पालन किए। इस अवसर पर उपायुक्त जामताड़ा ने कहा की कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कोरोना योद्धा के रुप में सफाई कर्मी, डॉक्टर्स, स्वास्थ कर्मी और पुलिस कर्मी की बहुत बड़ी भूमिका है। इन लोगों को सम्मान देकर हम खुद सम्मानित हो रहे हैं। उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय के साथ विषम परिस्थितियों में अपनी कर्तव्य परायणता और निष्ठा के साथ काम कर रहे इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश और दुनियां पिछले कई महीनों से आफत में है। लगातार देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सरकार देश में लॉकडाउन-3 लगा चुकी है,जो कि 17 मई तक लगा रहेंगा उसके बाद देश की मौजूदा तस्वीर को देखतें हुए सरकार आगे के लिए दिशा निर्देश देगें। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहीं है, की कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चैन को तोड़ने के लिए घर में रहना जरूरी है। आप बेवजह घर से बाहर ना निकलें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तभी हम कोरोना महामारी से जीत पायेंगे। आप घर पर है,और घर के बाहर पूरे देश के आवामों की सुरक्षा डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों के हाथ में होती है। जो अपने घर परिवार से दूर होकर खुद जान को जोखिम में डालकर रात दिन आपकी सुरक्षा में लगें रहतें है। इन्ही कोरोना योद्धाओं को इनके हौसला अफजाई के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि कोरोना योध्या अपने जान को जोखिम में डालकर अपने घर परिवार छोड़ बिना किसी परवाह के अपने आपको समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित किया है। कहा कि कोरोना योद्धाओं व प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी देश में व्याप्त प्राकृतिक आपदा में अपना घर-बार छोड़ कर देश वासियों के लिए लड़ रहे हैं। गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक कोरोना योद्धा मातृ भूमि व देश वासियों के लिए प्राण न्योछावर करने से भी पीछे नहीं हट रहे। हम सभी कोरोना योद्धाओं को नमन करते हैं। सब कोरोना योद्धा समाज को इस आपदा से मुक्त करने में अग्रसर हैं। इन कोरोना योद्धाओं के योगदान व सेवाओं के कारण ही समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है। आगे कहा कि सभी कोरोना योद्धा स्वयं की सुरक्षा करते हुए सभी सेवाओं को अंजाम दे। मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष कमल गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी रामाश्रय दास, सिटी मैनेजर राजेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।