चिरेका में आयोजित अग्नि सुरक्षा ऑडिट की बैठक सम्पन्न

OM SHARMA, चित्तरंजन,22.12.2021; चितरंजन रेल इंजन कारखाना मे सीआईएसएफ फायर कंसल्टेंसी द्वारा फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया। सीआईएसएफ की फायर ऑडिट टीम ने चिरेका के 12 अलग-अलग स्थानों पर फायर ऑडिट किया। फायर ऑडिट का मकसद चिरेका को अग्नि की घटनाओं से मुक्त और सुरक्षित बनाना है।
चिरेका में आयोजित अग्नि सुरक्षा ऑडिट समापन बैठक चिरेका के अधिकारियों और सीआईएसएफ के अधिकारियों के बोर्ड (बीओओ) के साथ आयोजित की गई।
श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने फायर ऑडिट टीम द्वारा सुझाई गई बातों को लागू करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। इस समापन बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने भी भाग लिया और चितरंजन रेलइंजन कारखाना में अग्नि सुरक्षा में सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की।

फायर ऑडिट के दौरान टिप्पणियों और समापन बैठक में चर्चा किए गए बिंदुओं के आधार पर, चिरेका में फायर ऑडिट पर अंतिम रिपोर्ट सीआईएसएफ फायर ऑडिट टीम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।














