चित्तरंजन 23.03.2020 : कुछ शरारती तत्वों द्वारा के जी अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रस्त रोगी के पॉजिटिव होने की खबर का भ्रम फैलाया जा रहा है . जो वास्तव में सत्य से परे है, आज तक सीएलडब्ल्यू में कोई सकारात्मक लक्षण नहीं पाया गया है। आज की तारीख में , अब तक 64 रोगियों की जांच एवं स्कैनिंग की गई है और कोई भी सकारात्मक नहीं पाया गया है। ज्ञात रहे कि चितरंजन में 22 आइसोलेशन बेड के इंतजाम है और 160 कर्मचारियों को इसकी रोकथाम के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया है। हम आशा करते हैं की चितरंजन रेल इंजन कारखाना के सभी साथी निवासी इस महामारी के संकट की घड़ी में संयम और सूझबूझ से काम लेंगे और दूसरे साथियों को भी ऐसी ही सलाह देंगे और सोशल मीडिया पर गलत प्रचार से बचें ।












