Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

चार दिवसीय महासम्मेलन को ले तीन संकुल के प्रधानाचार्य की हुई बैठक


BHARATTV. NEWS CHITRA: प्रदेश के चतरा जिले में हो रहे चार दिवसीय सम्मेलन को लेकर चितरा कोयलांचल के सरस्वती शिशु मंदिर हड़तोपा में सोमवार को दुमका, फतेहपुर व विद्यासागर संकुल के प्रधानाचार्यों की पूर्व तैयारी बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कर रहे विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, विमल कुमार महतो, हेमंत कुमार महतो आदि प्रधानाचार्य ने बताया कि 17 से 20 फरवरी तक चतरा जिले में पूरे राज्य के प्रधानाचार्यों के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन की पूर्व तैयारी बैठक के तहत इन तीनों संकुल के 14 सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने इसमें शिरकत की है। बैठक में वित्त पत्र लेखन, सेवा पुस्तिका, आचार्य नियमावली, प्रबंधन नियमावली, विद्यालय लेखा आदि पर चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। इसमें श्यामल किशोर झा, मुकेश कुमार हिम्मत सिंहका, तुलसी मंडल, रमेश कुमार, शक्ति कुमार मनोज कुमार झा, जगत नंदन सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थ