BHATATTV.NEWS; CHITRA : गांव की सरकार ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के पंचायत सचिवालय ठाढ़ी में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों की तरफ से योजनाओं को पारित करने के लिए कई प्रस्ताव रखा गया।
मुखिया रेखा देवी, पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार, उप मुखिया फुल कुमारी देवी, पंसस हीना की उपस्थिति में हुई इस सभा में नाला, बकरी शेड, पशु शेड, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन, मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार, सिंचाई कुआं, पेवर ब्लॉक सड़क समेत कई अन्य योजनाओं का प्रस्ताव ग्रामीणों की तरफ से पेश किया गया। सभी योजनाओं की सूची तैयार की गई। रंगनिया, दुधिचुआं, ठाढ़ी, बरमसोली, मंझलाडीह समेत अन्य गांव के लोगों ने इसमें हिस्सा लेकर योजनाओं का प्रस्ताव सभा में रखा। पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, समाजसेवी शेखावत अंसारी, साकिर अंसारी, सौदागर यादव, राजू यादव, कासिम अंसारी, महेंद्र पंडित, अकबर अंसारी समेत अन्य लोग सभा के दौरान मौजूद थे। लोगों ने अपने-अपने विचार अति संक्षिप्त में रखा।






