Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंप कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की

BHARATTV.NEWS; CHITRA: ट्रांसफार्मर जल जाने से कोयलांचल के फौजदार बांक गांव एक महीना से अंधेरा छाया हुआ है। बुधवार को गांव वासियों ने विधायक रणधीर सिंह से मिलकर उनके आवास में मांग पत्र सौंपा। कहा कि यथा संभव जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए।
गांव वासी गणेश महतो, सोहन महतो, सचिन, विकास, लक्ष्मण, परमेश्वर, बाबूधन दर्जनों लोगों का कहना है कि उनके गांव में ट्रांसफार्मर जलने में एक माह बीत गए। उमस और गर्मी से गांव वासियों की हालत खराब है। खासकर महिलाओं और बच्चों को हर समय परेशान देखा जाता है। हम सबों ने बिजली विभाग का चक्कर लगा कर देख लिया। लेकिन जिस उम्मीद से चक्कर लगा रहे थे। वह पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। हम सभी गांव वासी विधायक सिंह को जला हुआ ट्रांसफार्मर सौंप कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने तक इंतजार करेंगे। पुराना ट्रांसफार्मर स्टोर रूम में भिजवा दिया जाएगा। गांव वासियों ने विधायक से मांग की कि यथा संभव जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाए। विधायक सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया जितना जल्द संभव हो सकेगा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।