गुरु पूर्णिमा पर दयानंद विद्यालय के पूर्व शिक्षक नवीन चंद्र सिंह को मेयर जितेंद्र तिवारी ने सम्मानित किया

आसनसोल। गुरु पूर्णिमा पर आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी दयानंद विद्यालय के पूर्व शिक्षक नवीन चंद्र सिंह से दिलदार नगर स्थित उनके आवास पर जाकर मिले। उन्हें सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया। मेयर को अपने घर पर पाकर शिक्षक नवीन चंद्र सिंह भावुक हो उठे। मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा है. हमारे समाज की परंपरा है कि गुरु का आशीर्वाद लेने से बाधा विपत्ति सब कट जाती है। इसलिए गुरु जी से उनका आशीर्वाद लेने आया हूँ ।















