Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गुड्स ट्रेनों से हो रही है अत्यावश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति

आसनसोल मंडल द्वारा 790 भूखे लोगों में भोजन वितरित


आसनसोल, अप्रैल 20, 2020 : पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु लागू राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के आरंभ से ही प्रतिदिन आसनसोल मंडल भर में जरूरतमंद भूखे लोगों के बीच गर्म पके भोजन और खाद्य पदार्थों के वितरण के जरिये निरंतर मानवीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों द्वारा गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से भोजन तैयार किया जा रहा है और इसका वितरण समूचे मंडल भर में साहसी आरपीएफ कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।
(20.04.2020) को जामताड़ा, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, रानीगंज और जसीडीह स्टेशनों पर सामुदायिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करते हुए 790 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया और साथ ही, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानीपरक उपायों का भी समुचित ध्यान रखा गया। आवश्यकता की इस घड़ी में पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल खाद्यान्नों, चिकित्सीय उपकरणों आदि एवं बिजली संयंत्रों (पाॅवर प्लांटों) को कोयले जैसी अत्यावश्यक सामग्रियों की देशभर में निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए गंभीर दायित्व का कंधे से कंधा मिलाकर निर्वहन कर रहा है। विगत दिन 19.04.2020 को आसनसोल मंडल ने 42 फ्रेट रेकों को लोड/अनलोड करने के सफलता प्राप्त की है, जिसका विवरण निम्नानुसार है : लोडिंग : 27 रेक
कोयला – 25 रेक
स्टील – 2 रेक

अनलोडिंग : 15 रेक
खाद्यान्न – 2 रेक
कोयला – 12 रेक
स्टील – 1 रेक
लोडिंग/अपलोडिंग के दौरान समस्त गुड्स यार्ड में काम करने वाले मजदूरों एवं कर्मचारियों को साबुन, हैंड सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करा के पर्याप्त सावधानीपरक उपायों का पालन किया जा रहा है।