Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गुडविल पार्क की दुधिया रोशनी और खूबसूरती जाने कहां खो गयी!

स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य हो गया तार-तार

FILE PHOTO
FILE PHOTO

मिहिजाम। हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग एवं एनएच 419 मिहिजाम नगर परिषद में स्थित गुडविल पार्क की दुधिया रोशनी और खूबसूरती को निहारने के लिए मिहिजाम के लोग अब तरस रहे हैं। दो साल पहले इस पार्क की सुंदरता देखते ही बनती थी। बिजली की दूधिया रोशनी में पार्क खूबसूरती लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेती थी। पार्क में लगाये गये कीमती पौधे, पुष्प भी पार्क की महत्व को दर्शाती थी। लेकिन मात्र दो सालों में इस पर्यावरण की संरक्षण मिहिजाम के लोग तथा मिहिजाम नगर परिषद नहीं कर सकी। इस पार्क के आस पास अब कूड़ा फेंकने का डम्पिंग ग्राउंड बना दिया गया है। एक तरफ मिहिजाम में जहां 78 करोड़ की लागत से बनने वाली कचरा प्रबंधन प्लांट का विरोध का स्वर सुनाई दिया वहीं लाखों रूपयें खर्च कर तैयार किया गया इस पार्क की दुर्दशा पर कोई आवाज उठाने वाला नहीं मिल रहा। विदित हो कि बड़े ताम-झाम के साथ जिला प्रशासन ने मिहिजाम नगर परिषद एवं शहर के नामचीन नागरिकों के सहयोग राशि से पार्क का निर्माण करवाया गया था ताकि मिहिजाम के लोग इस पार्क में मनोरंजन के साथ साथ बेहतर वातावरण मिल सके। लेकिन अब उचित रखरखाव के अभाव में पार्क के सारे सांैर्दंय पर ग्रहण लग चुका है। अब यहां बच्चे और बूढे नजर नहीं आते बल्कि कचरों पर मवेशियों का जमघट लगा रहता है।
बताते चलें कि गुडविल पार्क का उद्घाटन तत्कालीन डीडीसी मिथलेश प्रसाद ने किया था।
स्वच्छ भारत मिशन का उड़ाया जा रहा मजाक
गुडविल पार्क की दयनीय दशा एंव आसपास में फैले कचरे का ढ़ेर और कचरों के ढ़ेर पर मवेशियों का तांडव रोज स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ा रहे हैं। जबकि लोकसभा के चुनावी माहौल में जिला प्रशासन से लेकर दिग्गज नेताओं के वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। इस सबंध में जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जल्द ही इस ओर ध्यान दिया जाएगा तथा अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। हलाकि नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने 8 माह पूर्व कहा था कि एक सप्ताह के अंदर गुडविल पार्क के पास से कचरा साफ कर लिया जाएगा। और चुनाव के बाद जल्द सौंर्दयीकरण किया जाएगा।
फोटो है।