Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

गार्ड के स्थानांतरण की मांग पर 16 घंटे कोलियरी का कामकाज ठप रहा

BHARATTV.NEWS; CHITRA:देवघर जिले का एकमात्र कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के तहत संचालित खून गांव स्थित 10 नंबर खदान से आरोप है की कोयला चोरी कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड व होमगार्ड को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सोमवार को 16 घंटे विस्थापितों ने कामकाज ठप कर दिया। गार्ड के स्थानांतरण के बाद कोलियरी में कामकाज प्रारंभ हुआ .

बाइक में कोयला ले जाते गार्ड

घटना रविवार देर रात की है। कोयला की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड और सिक्योरिटी गार्ड के जवान खुद खदान के कोल डंप से बाइक में कोयला लादकर चोरों के हवाले कर रहे थे। इसी दौरान खून गांव के कतिपय लड़के अपने अपने अड़खा में कोयले की निगरानी करने आए थे। उनकी नजर जब कोयले की चोरी करा रहे गार्ड पर पड़ी। तो उन लोगों ने विरोध करना प्रारंभ किया।

रक्षक बने भक्षक: इस हरकत से कोयला चोरी करा रहे गार्ड आगबबूला हो गए। अब चोरी का विरोध करने वाले युवकों पर ही वे बरस पड़े। हाथापाई में मजदूर नेता अरुण महतो बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद सुबह उनकी चेतना लौटी। इस घटना के विरोध में विस्थापित युवकों ने कोलियरी का कामकाज‌‌ व‌ कोयला संप्रेषण ठप कर दिया। सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सचिन रंजन ने सिक्योरिटी गार्ड और होमगार्ड पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया।

गार्ड के स्थानांतरण होने तक कामकाज रहेगा ठप: विस्थापित युवक निताय महतो,गुणी लाल मरांडी, नुनु लाल मुर्मू, महेश्वर मुर्मू, लव मरांडी, बद्रीनाथ महतो,पूरन महतो, दिनेश महतो, उमेश महतो, परिमल मुर्मू आदि ने कहा कि कोयला चोरी कराने वाले गार्ड के स्थानांतरित होने तक 10 नंबर खदान में कामकाज ठप रहेगा। साथ ही कोयला संप्रेषण ठप रहेगा। युवकों ने मांग किया कि यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जाए। गार्ड के स्थानांतरण के बाद 16 घंटे पर कोलियरी का कामकाज प्रारंभ हुआ।