चित्तरंजन, 23.08.2020:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) के ओवल मैदान से चितरंजन रेल इंजन कारखाना, खेल कूद संगठन,के द्वारा आज दिनांक 23 अगस्त को “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन किया गया. जिसमें प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका एवं संरक्षक, चितरंजन रेलइंजन कारखाना, खेलकूद संगठन और श्रीमती सुनीता मिश्रा,अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन चितरंजन रेलइंजन कारखाना, ने हिस्सा लेकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. “फिट इंडिया फ्रीडम रन” में महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्या , चिरेका के अधिकारीगण एवं खिलाड़ीगण ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान कोविड–19 के सतर्कता के मद्देनजर आपसी दूरी को बनाए रखने और फेस मास्क पहन कर लोगों ने रेल नगरी में रन एंड वॉक किया। ज्ञात हो कि रेल मंत्रालय के सौजन्य से भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर यह “रन फॉर इंडिया” कार्यक्रम, का आगाज 74 वें स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2020 को किया गया , जो 2 अक्टूबर 2020, महात्मा गांधी की जयंती तक जारी रहेंगे ।
गांधी जयंती तक चिरेका में रन फॉर इंडिया कार्यक्रम रहेगा जारी
















