गोड्डा में घटित घटना दुबारा नहीं हो इसके लिए कार्यप्रणाली तैयार कर इसका अनुपालन सुनिश्चित करें:- उपायुक्त जामताड़ा

जामताड़ा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार के द्वारा जानकारी दिया गया कि दिनांक:-09.07.2020 को एक मीडियाकर्मी के द्वारा ट्वीट किया गया कि गोड्डा जिला में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला का प्रसव सड़क पर ही हो गया। उक्त मामले को माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा संज्ञान में लेते हुए रिट्वीट किया गया कि ऐसी घटना किसी भी जिले में न हो,इसके लिए समुचित कार्यप्रणाली तैयार करने का निर्देश दिया।उक्त आलोक में उपायुक्त, जामताड़ा गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए उक्त विषय में आवश्यक कार्य प्रणाली तैयार कर उनका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे,ताकि जामताड़ा जिला के गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देते हुए समुचित स्वास्थ्य सेवा के साथ प्रसव कराया जा सके एवं इस तरह की अप्रिय घटना जामताड़ा जिला में घटित न हो।















