BHARATTV.NEWS: गया, 15 जुलाई 2024 (संवाददाता): आज अपराह्न 3:00 बजे बिहार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया जिले के 26 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) में 500/1000 मेट्रिक टन क्षमता के गोदामों का शिलान्यास किया। यह कदम कृषि रोड मैप 2017-2022 (विस्तारित अवधि 31.03.2023) के अंतर्गत उठाया गया है।
शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में गया जिले में 326 समितियों द्वारा 18,819 किसानों से 126,908.265 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई, जिसमें से 88.84% की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की जा चुकी है।
रबी विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत 38 समितियों द्वारा 52 किसानों से 75 मेट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति की गई है। गोदाम निर्माण के संबंध में मंत्री ने बताया कि गया जिले में कुल 243 पैक्स/व्यापारमंडलों में से 189 में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 54 में कार्य प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत जिले में 133 समितियों का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 609 यंत्रों की आपूर्ति की जा चुकी है, जिनमें से 589 यंत्रों का भुगतान संबंधित पैक्स द्वारा किया जा चुका है।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत रबी मौसम 2023-24 में 31,296 और खरीफ मौसम 2023-24 में 94,127 किसानों का ऑनलाइन निबंधन कराया गया है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के तहत गया जिले में 159 पैक्स में हार्डवेयर स्थापना और इंटरनेट कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
मंत्री ने इन योजनाओं के माध्यम से किसानों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। CopyRetry
Claude can make mistakes.
Please double-check responses.
3.5 Sonnet














