OM SHARMA: BHARATTV.NEWS, GAYA: गया के जिला पदाधिकारी श्री त्यागराजन एस.एम. (भा.प्र.से.) ने समाहरणालय सभा कक्ष में गया जिला तीरंदाजी दल और उनके प्रशिक्षक को सम्मानित किया। पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में 6 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024 तक आयोजित तृतीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 09 स्वर्ण, 08 रजत और 10 कांस्य पदक जीते। इस प्रदर्शन के कारण गया जिला को प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया।
विजेता खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित हैं:
स्वर्ण पदक विजेता: निर्भय कुमार, दीया कुमारी, गोलू कुमार, सलोनी कुमारी, सिद्धार्थ गौतम, आदर्श कुमार, आर्यन कुमार
रजत पदक विजेता: आकृति कुमारी, किशन कुमार, करण कुमार, सतीश कुमार
कांस्य पदक विजेता: आदर्श कुमार, पदमा कुमारी, वैष्णवी करण, छोटी कुमारी, लक्ष्य कुमार, अभय कुमार, शिवम गुप्ता, रणवीर राज, मयंक कुमार
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री त्यागराजन एस.एम. ने तीरंदाजी दल के प्रशिक्षक श्री जयप्रकाश को स्मृति चिन्ह और शॉल से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों ने तिरंगा झंडा लहराते हुए और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है और यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अर्थोपार्जन का एक महत्वपूर्ण उपाय भी बन गया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य बनाकर खेलें और उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ खिलाड़ी भविष्य में ओलंपिक में भी निशाना लगाएंगे।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री नरेश कुमार चौहान, श्री अंजय कुमार, खिलाड़ियों के अभिभावक श्री राजेश कुमार और कई खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।














