Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

खुशबू सिंह हुए सम्मानित

Bharattv.News;मिहिजाम:नगर परिषद, जिला- जामताड़ा के जाने-माने लोकप्रिय समाजसेवी शैलेंद्र यादव साथ में पूर्व और वर्तमान वार्ड पार्षद विजय मिस्त्री और जुगनू राय कांगोई के सामुदायिक भवन रोड के रिटायर्ड चि.रे.का कर्मी बिनेश्वर सिंह की सुपुत्री- खुशी सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि खुशबू सिंह ने बी.पी.एस.सी परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर अफसर रैंक में अपना पद सृजित किया है। शैलेंद्र यादव आरंभ से शिक्षण संस्थान चलाते हुए बच्चों को प्रशिक्षण भी देते आए हैं ताकि वह समाज, परिवार, जिला और राज्य में अपना नाम रोशन कर सकें।