Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

क्या जामताड़ा जिले में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम स्थायी रूप से लग सकेगी !

जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु करें समुचित कार्रवाई: उपायुक्त

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आज शनिवार को आहूत किया गया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, एनजीटी के रोक का अनुपालन, लीज धारक, सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा विगत बैठक में दिए कई बिंदुओं पर अनुपालन की समीक्षा किया गया।

हर हाल में अवैध खनन को रोकें अधिकारी; पुलिस, परिवहन एवं खनन तीनों विभाग संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाएं

उपायुक्त ने कहा की किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी करवाई करें।

वहीं उन्होंने कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें। उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए इसका सतत निगरानी करते रहें, अनियमितता पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करें। इसके लिए उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने जिले में क्रशर संचालन की जानकारी ली एवं निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा मानक का पालन करके क्रशर चलाएं।

वहीं उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज,, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि के मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निदेश दिया।

कार्ययोजना बनाकर अवैध खनन आदि पर करें रोकथाम

वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारी को जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने एवं कार्ययोजना बनाकर अवैध खनन के रोकथाम हेतु प्रभावी रोकथाम हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने निर्धारित पट्टा के अलावा किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर अवैध खनन रोकने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निदेश दिया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अवैध खनन के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के परिवहन की गतिविधियों पर टीम के साथ पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उन्होंने खनन प्रभावित क्षेत्रों में अधिक संख्या में पौधारोपण करने हेतु निदेश दिया।

10 जून से एनजीटी की रहेगी रोक

उपायुक्त ने कहा कि माननीय राष्टीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक अवैध बालू खनन पर रोक रहेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास , अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, संबंधित अंचल अधिकारी, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।