BHARATTV.NEWS ; CHITRA: ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसर एसोसिएशन के कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में यहां के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस संबंध में संगठन के चितरा एरिया के सचिव अमित कुमार, अध्यक्ष आनंद प्रकाश व अन्य अधिकारियों ने बताया कि कोयला खदानों को कोल माइन्स रेगुलेशन एक्ट 2017 के तहत संचालित करने, कोयला उद्योग में माइनिंग सरदार ओवरमैन तथा सर्वेयर की रिक्तियों को अविलंब भरने सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में कोलकाता में कोल इंडिया मुख्यालय पर प्रदर्शन का आयोजन उनकी संगठन की तरफ से 12 जुलाई को किया गया था। एसपी माइंस में कार्यरत रितेश प्रसाद, राम हांसदा, विवेक तिवारी, प्रशांत राय, सर्वेश दत्ता पांडे, राजेंद्र कोल, पंकज सोरेन समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया। हमारे संगठन ने कि कोल इंडिया प्रबंधन का ध्यान सभी सात सूत्री मांगों पर आकर्षित किया है। यदि इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा नहीं किया गया तो संगठन के निर्णय के मुताबिक अगला कदम उठाया जाएगा।






