Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोयला लदा डम्फर बीच सड़क पर पलटा, हुआ सड़क जाम

JAMTARA: विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी स्टेट बैंक के सामने मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर पर कोयला लदा डम्फर बीच सड़क पर ही पलटी मारने से कुछ घंटे के लिए सड़क जाम हो गया। जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ीयों की लम्बी कतार लग गई।
ज्ञात रहे कि चितरा कोलियरी से डम्फर कोयला लेकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग पहुंचाने का काम करती है। आज साल के पहला जनवरी होने के कारण ड्राइवर मस्त होकर तेज़ गति से चल रहा था।

अचानक ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो जाने से सन्तुलन बिगड़ गया। जिसके कारण डम्फर बीच सड़क पर ही पलटी मार गई।घटना की सूचना थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति की जायजा लेने के बाद तुरंत जेसीबी मशीन द्वारा डम्फर को सड़क से हटा कर बगल कर दिया गया। तब जाकर गाड़ीयों की आवागमन शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सड़क दुघर्टना शाम सात बजे के आसपास हुई। दुर्घटना से चालक को कोई विशेष क्षति नहीं पहुंची है।