Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोयला धुलकण उड़ाती है डम्पर, श्वास लेने में लोगों को हो रही परेशानी

सड़क पर सुबह-शाम जल छिड़काव होना जरूरी

BHARATTV.NEWS, विन्दापाथर: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत शरणा पाड़ा,चितरा मोड़, बस्ती पालोजोरी इत्यादि गांव के निवासी उड़ते कोयला धुलकण से परेशान हो रहे हैं। ज्ञात रहे चितरा कोलियरी से तीन सौ डम्फर प्रतिदिन जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई का काम करती है। जिसमें डाला से ऊपर तक कोयला और उसके चूर्ण लदा हुआ होता है। उसके आवागमन से सड़क पर काफी मात्रा में कोयला चूर्ण गिरता है।डम्फरों के आवागमन से भारी मात्रा में कोयला चूर्ण और धुलकण उड़ती है जो लोगों को श्वास लेने में परेशानी बढ़ा देती है।

सड़क किनारे लगी दुकान और दुकान में रखे सामानों पर उड़ती गर्दा धुल पड़ती है।वही सामानों को ग्राहक खरीदते हैं और दुकानदार भी वही बेचते हैं। जिससे लोगों को क्ई तरह की बिमारी फैलता है। लोगों को श्वास सम्बन्धी तरह तरह की रोग उत्पन्न करती है।
यहां के निवासी और व्यवसायी काली पाण्डेय, भुवनेश्वर यादव,मोहन साव, सुभाष यादव जैसे तमाम लोगों ने अपनी अपनी परेशानी बताया तथा उड़ती कोयला चूर्ण और धुलकण को रोकने के लिए सड़क पर सुबह-शाम जल छिड़काव होना जरूरी है। इसका प्रबंध ई सी एल प्रबंधन को करना चाहिए। भुवनेश्वर यादव और सुभाष यादव ने बताया कि ई सी एल का दायित्व बनता है कि कोलियरी से आठ दस किलोमीटर दूर सर्किल में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, और पानी का व्यवस्था करने का प्रावधान है। कोलियरी प्रबंधन चितरा यहां से अमूल्य कोयला को बाहर बेचती है और हमलोंगो को बिमार बना रही है। यहां के निवासियों के फेफड़ों में कोयला चूर्ण और धुलकण भर रही है। लोगों की मांग है कि चितरा कोलियरी प्रबंधन इसका उपाय शीघ्र अतिशीघ्र करे। अन्यथा स्थानीय ग्रामीण आन्दोलन करेंगे।