BHARATTV.NEWS, CHITRA: कोयलांचल के कोयरी जमुआ गांव के पलास जंगल में बुधवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया । इसके पूर्व जमुआ जंगल में लगी आग को विभागीय अधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से नियंत्रित कर लिया।
हाई वोल्टेज तार शॉर्ट सर्किट से कोइरी जमुआ के पलाश बांस व आम बगान में आग लग गई। प्रचंड गर्मी व हवा का बहाव तेज होने से आग तेजी से फैलने लगी।

आग गांव तक पहुंचती इसके पहले ग्रामीण आग बुझाने का हर संभव प्रयास करने लगे। खागा थाना की पुलिस को खबर करने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड देवघर को भी सूचना दे दी गई। तब तक गांव वासी गणेश मंडल, प्रमोद सिंह, सदानंद सिंह, संतोष गिरी, प्रदीप सिंह, विवेकानंद सिंह व खागा पुलिस आग बुझाने जुटे। इस पर काबू पा लिया गया। ऐसे में फायर ब्रिगेड को रास्ते से ही वापस कर दिया गया। इसके पूर्व जमुआ के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही अमिष आशीष, वन उप-परिसर पदाधिकारी (चितरा) घटनास्थल पहुंचे। फायर लाइन को हर संभव तरीके से इन्होंने काटने का प्रयास पशु रक्षक सुनील कुमार, दिलीप टुडू, जमुआ गांव वासी कार्तिक दास, भोला दास, राजू दास व अन्य के सहयोग से किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को आगे फैलने से रोक लिया । धीरे धीरे प्रबल हो चुकी आग शांत होने लगी। अंततः इस पर काबू पा लिया गया। इस दौरान काफी संख्या में पेड़ झुलस गए।






