Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कोई लाख कोसे,बिहारी अपने दम पर आगे बढता रहेगा-मांझी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार सकीबुल गनी ने प्रथम श्रेणी डब्लू मैच मे तिहरा शतक लगाकर दुनिया को बता दिया कि कोई चन्नी चवन्नी बिहारियों को लाख कोसते रहे पर हम अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ते और बढ़ते रहेंगे।
मांझी ने कहा सकीबुल गनी को प्रथम श्रेणी डब्लू मैच मे तिहरा शतक लगाकर बिहारी प्रतिभा और बिहार वासियों को पूरे देश में गौरवान्वित किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान आदि हम नेताओं ने भी बिहार को गौरवान्वित करने वाले सकीबुल गनी के द्वारा मैच में तिहरा शतक लगा कर बेहतर प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामना दी।