BHARATTV.NEWS: जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में पोषण माह के तहत जिला अभिसरण कार्य समिति की बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में कुपोषण को कैसे दूर किया जाय तथा सभी विभागों के समन्वय से कैसे एनीमिया, बौनापन, नाटापन एवम अल्प वजन इत्यादि कुपोषण की समस्याओं को बच्चो में दूर किया जा सकता है इसपर चर्चा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कैसे एनीमिया, कुपोषण की समस्याओं को बच्चो में दूर किया जा सकता है चर्चा













