पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं आयोजित
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज शुक्रवार १ अप्रैल को पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों में पोषण संंबंधी जानकारी देना व व्यवहार परिवर्तन है ताकि कुपोषण का उन्मूलन हो सके। वहीं उपायुक्त ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ शुरूआती दौर में विशेष रूप से वैसे प्रखंडों का भ्रमण करेगा, जहां अतिकुपोषण की समस्या है, जहां जनजागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें पोषण युक्त भोजन ग्रहण करने के साथ-साथ शिशुओं में उचित पोषण स्तर को बढ़ावा देने के लिए माताओं को स्तनपान के साथ ऊपरी आहार के महत्वों के विषय में जानकारी प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि पोषण जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य जामताड़ा को कुपोषण मुक्त करते हुए सुपोषित बनाना है। पोषण अभियान जिले भर में 21 मार्च से आगामी 04 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसमे कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पोषण पखवाड़ा के दौरान जिले भर में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकाधिक संख्या में माताओं, किशोरियों तथा बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पखवाड़े के दौरान गर्भवती माताओं को उनके खानपान की जानकारी दिया जा रहा है, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर किसी भी बच्चे के लिए 1000 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं, जन्म से पूर्व 9 महीने तथा जन्म के बाद 2 वर्ष महत्वपूर्ण होते हैं। इस दरम्यान जच्चा एवं बच्चा के पोषण से संबंधित ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














