कुंडहित हटिया परिसर में रविवार को लोग जमा हुए
जामताड़ा/नाला। जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र के कुंडहित मंडल के कुंडहित हटिया परिसर में रविवार को मन की बात 2.0 की 15वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबांेधन को मोबाइल पर सुनने के लिए लोग एकत्रित हुए। ठीक समय पर यहां के युवा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों ने भी मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण लोगों ने सुना। मौके पर कुंडहित के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं में बरिष्ठ अनुसूचित कार्यकर्ता रबी बादयकर, अन्नगोपाल मंडल, कुंडहित मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीब बादयकर, सजल दास, कुन्दन गोस्वामी, सजल दास, विनय बादयकर, चंदन बादयकर, बबलू लौह आदि शामिल थे।















