आसनसोल, 28 दिसंबर, 2021: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान प्रतिरोध को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेन ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा।
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ :
13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (29.12.2021 को शुरू होने वाली) की यात्रा संक्षिप्त रूप से सहारनपुर से प्रारंभ होगी ।
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (29.12.2021 को शुरू होने वाली यात्रा) की यात्रा संक्षिप्त रूप से लुधियाना से प्रारंभ होगी ।
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल (29.12.2021 को शुरू होने वाली) की यात्रा लुधियाना में समाप्त हो जायेगा ।














