अशोक घोष के मौत का जिम्मेदार कौन
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: नाला (जामताड़ा) : कोयले का अवैध खनन के कारण ही इलाके के ज़मीन कुए में तब्दील हो गयी। खनन माफिया कोयले का अवैध खनन लगातार करते गए। खनिज उत्खनन करने और अवैध तरीके से कोयले का भंडारण का खेल यहाँ नई नहीं है। कई महीने पहले ईसीएल के बंद पड़े कास्ता, पलास्थली, खड़ीमाटी, जोरकुड़ी आदि खदानों से उत्खनन कर डंपिंग कर कारोबार पहले होता रहा है। वन विभाग, ईसीएल और जिला प्रशासन ने बंद पड़े कास्ता पलास्थली, खड़ीमाटी, जोरकुड़ी, भेलाडंगाल आदि ईसीएल क्षेत्र में कुंआनुमा खदानों की डोजरिंग कर बंद भी किया लेकिन कुछ ही दिनों के बाद क्षेत्र के माफिया फिर से सक्रिय हो गए और अवैध तरीके से कोयला का खनन शुरू कर इन कुओं को खोद दिया जिसपर प्रशासन की नजर शायद नहीं गई होगी।

विदित हो कि जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के बेलडंगाल-नवाडीह स्थित इसीएल के बंद पड़े कोयला खदान में शब मिलने से गुरूवार को सनसनीफ़ैल गयी। पश्चिम बंगाल के आड़ंग निवासी अशोक घोष(44) के रूप में मृतक की पहचान हुई है । एसडीपीओ मनोज कुमार झा घटनास्थल पर पहुँचकर लोगो को समझाने बुझाने का काम किये। शव को कुए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीँ मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। एसडीपीओ ने मौके पर कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो पायेगा।















