जामताड़ा, संवाददाता : जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को सभी महागठबंधन के मित्रवत पार्टी के अध्यक्ष और नेता गण के द्वारा सम्मिलित रूप से समाहरणालय घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस घेराव कार्यक्रम में कोंग्रेस पार्टी के साथ साथ आरजेडी, जदयू, सीपीएम, सीपीआई लगभग सभी मित्रवत पार्टी के जिला अध्यक्ष नेता और कार्यकर्ता उपस्थिति हुए! कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी भी पहुंचे। जिला अध्यक्ष हरि मोहन मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए उग्र आंदोलन की बात कही। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से संविधान के साथ जो खीलवार किया जा रहा है उसी को जनता के बीच हम सभी के द्वारा उनके रवैया को दिखाना है। आज समाहरणालय के सामक्ष जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत धारणा प्रर्दशन कार्यक्रम को लेकर हम सभी उपस्थित हुए हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से बता देना चाहता हूं कि 2024 में हमारे सर्वमान्य युवा नेता राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और हम सभी हर हाल में उनको प्रधानमंत्री बना कर दम लेंगे! आने वाला 2024 कांग्रेस पार्टी का होगा, इस देश का होगा, इस देश की जनता का होगा, यहां की संविधान की सुरक्षा के लिए होगा और उचित न्याय के लिए होगा। उन्होंने कहा कि अभी के समय में सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरोध में काम करना होगा ताकि हमारे देश का लोकतंत्र, हमारे देश का संविधान सुरक्षित रह सके । हमारे सर्वमान्य नेता राहुल गांधी के साथ जिस तरह से साजिश की जा रही है, उन्हें नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है उसके लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के विरोध में सड़क पर उतरने के लिए तैयार है। कामरेड लखन लाल मंडल ने कहा कि आज पूरे देश में लोकतंत्र के ऊपर मंडरा रहे खतरे और संविधान की उपेक्षा ने इस कार्यक्रम को जन्म दिया है । आज हम सभी महागठबंधन के सदस्य एकजुट होकर वर्तमान सरकार को उखाड़ने के लिए तैयार है ! बैठक में सीपीआई के सुजीत माजी, राजद के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, पोरेश यादव, किशोर रवानी सीपीएम के सचिव लखन लाल मंडल, सुजित माजी, कांग्रेस के जीवेश्वर मिश्रा, विजय दुबे, अजीत दुबे असलम अंसारी, मुबारक अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नंदकिशोर सिंह मधुसूदन चंद्रा, बिमल कुमार भैया प्रभु मंडल, कृष्णा दास, काजल राय शाकेश सिंह आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामताड़ा जिला के प्रभारी मदन महतो जामताड़ा विधान सभा प्रभारी शमशेर आलम, जीवेश्वर मिश्रा, विजय दुबे, अजीत दुबे, रफीक अनवर, समर माजी, जितेंद्र नाथ मण्डल, पूर्णिमा धर, दीपिका बेसरा, जलाउद्दीन अंसारी, बिमल कुमार भैया, असलम अंसारी, ताकेश सिंह, प्रभू मण्डल, नंदकिशोर सिंह, कन्हाई लाल पहाड़िया, चंडी चरण पूरी, दिनेश यादव, शुर्जित सिन्हा, लखन मण्डल, सीपीआई के गौर रवानी, मधुसूदन रवानी, शत्यम बेशरा आदि मौजूद थे।














