जामताड़ा । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद मिहिजाम/नगर पंचायत जामताड़ा को सूचित किया गया है कि दिनांक- 24/05/2020 से दिनांक- 28/05/2020 तक लगभग- 67 ट्रेनें झारखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशन में आने की संभावना है। इससे स्पष्ट होता है कि जामताड़ा जिला में प्रवासी मजदूर की आगमन की संख्या भी अधिक मात्रा में वृद्धि होगी । उक्त संबंध में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,जामताड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद मिहिजाम/नगर पंचायत जामताड़ा निर्देश दिया गया है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को आवासन,भोजन, पेयजल,शौचालय एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करते हुए सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर को तैयार रखेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर पूर्व में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा और भी भवनों को चिन्हित कर रखेंगे, ताकि अकस्मात अधिक संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने पर उक्त भवनों का उपयोग किया जा सके एवं अव्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।
कल से पॉंच दिनों तक प्रवासी मजदूरों के आगमन की संख्या में होगी वृद्धि















