Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण व छऊ नृत्य के साथ एक दिवसीय मेले का समापन

BHARATTV.NEWS; CHITRA : हूल दिवस पर बगदाहा में आयोजित एक दिवसीय मेले का समापन आदिवासी कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण छऊ नृत्य प्रदर्शन के साथ शुक्रवार को हो गया।
जानकारी हो कि हूल दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन बागदाहा उच्च विद्यालय के पीछे किया गया था। रात भर मेले में खूब खरीदारी हुई। लोगों ने जमकर मेले का आनंद लिया। मेला परिसर में ही रंगमंच बनाकर पुरुलिया जिले के कलाकारों ने विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य का प्रदर्शन बीती रात किया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसका लुफ्त उठाया। इसके पूर्व संताली संस्कृति से संबंधित कला का प्रदर्शन आदिवासी युवकों ने किया। करामदोन, नटुवा दोन, ढोल, ढाक, शहनाई वादन समेत अनेक कलाओं का प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने इन कलाओं का आनंद लिया। जानकारी हो कि एक तरफ जोरदार बारिश हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरने में इस कदर मशगूल थे कि उन्हें बारिश की कोई परवाह ही नहीं रही। बेहतर कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को झामुमो के वरिष्ठ नेता सह आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने पुरस्कृत किया। कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में उनकी संस्कृति से संबंधित कला लुप्त हो रही है। वह उसे सहेजने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर मुखिया गोलक बिहारी महतो, जिपस मिसिल हांसदा, युधिष्ठिर सिंह यादव, गिरिजा मंडल समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।