BHARATTV.NEWS, आमस। आज मंगलवार को आमस भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड प्रभारी रामजतन यादव के द्वारा पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष के सत्यापन हेतू कई पंचायतों में भ्रमण किया गया। साथ ही साथ कर्मडीह एवं अकौना पंचायत के सभी बूथों पर बूथ पालक एवं बूथ अध्यक्ष समेत 21 सदसीय कमिटी का गठन किया गया और यह निर्णय लिया गया की अभी लगातार प्रखंड के सभी बूथों पर बूथ कमिटी को सत्यापित एवं नयी कमिटी बनायी जाएगी। रौशन गुप्ता ने बताया की मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर सिंह , बलिराम सिंह , चन्दन राज गुप्ता, रंजय सिंह, विनोद सिंह,सुजीत पल, जानकी चौहान, बबलू गुप्ता, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, जगत सिंह, चलितर यादव, राकेश यादव,सुजीत पासवान,सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, विनोद मिश्रा, श्रवण गुप्ता,समेत अन्य कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थें.@btv9
कर्मडीह एवं अकौना पंचायत के सभी बूथों पर 21 सदसीय कमिटी का हुआ गठन














