BHARATTV.NEWS: औरंगाबाद: दिनांक- 17 अक्टूबर 2023 को नगर कार्यपालक पदाधिकारी, मनोज कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद, औरंगाबाद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के रमेश चौक, रामाबंध बस पड़ाव, ओवरब्रिज एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकान दारों से नगर परिषद द्वारा अर्थ दंड भी वसूल किया गया। साथ ही सभी से अपील की गई कि पुनः अस्थाई अतिक्रमण नहीं लगाएं अन्यथा कठोर कारवाई की जाएगी।












