BHARATTV.NEWS,JAMTARA: झारखण्ड जान जाग्रति मंच के आंदोलन का असर दिखने लगा है। आंदोलन के दूसरे दिन ही शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना अंतर्गत चंद्रदीपा पंचायत के जीतपुर गांव की बच्ची के साथ हुई बलात्कार एवं हत्या के घटना के पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार को सांत्वना दिया एवं जिला प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई ,अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की,मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर मामले में उदासीन रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने घटना को पीड़ादायक एवं हृदय विदारक बताया सिंह ने कहा कि घटना इतनी संवेदनशील होने के बावजूद अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी प्रशासन द्वारा नहीं कर पाना इस मामले में पुलिस प्रशासन कितना गंभीर है लोगों को दिखाई पड़ रहा है.
सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन मामले में बिल्कुल गंभीर नहीं है जो पीड़ादायक है,जबकि मामले में कई बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है सिंह ने कहा पीड़ित परिवार डरे सहमें हैं,परिवार को सुरक्षा की आवश्यकता है एवं अभियुक्त पर सख्त कार्रवाई कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की,जिला भाजपा महामंत्री प्रवास हेंब्रम ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को असंवेदनशील एवं आदिवासी विरोधी होने का गंभीर आरोप लगाया,प्रवास हेंब्रम ने परिवार एवं उपस्थित ग्रामीणों को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया,एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पुलिस परिवार को न्याय दें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी एवं सड़क से सदन तक न्याय के लिए संघर्ष करेगी मौके पर भाजपा मिहिजाम नगर अध्यक्ष मुकेश यादव,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव,एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक,हितेश दास,अधिवक्ता राहुल शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे lभाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया की एसडीओ कोर्ट के समक्ष दिनांक 13 तारीख को पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जामतारा से ॐ शर्मा की रिपोर्ट















