Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने किया झंडोतोलन

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान जामताड़ा में फाइनल पैरेड पूर्वाभ्यास हुआ संपन्न

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का आयोजन गांधी मैदान जामताड़ा में किया जाएगा। इसी क्रम में आज दिनांक 24.01.2023 को गांधी मैदान जामताड़ा में दिनांक 21.01.2023 से चल रहे 74वें गणतंत्र दिवस पैरेड रिहर्सल के अंतिम दिन फाइनल पैरेड पूर्वाभ्यास में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के द्वारा पैरेड निरीक्षण वाहन में सवार होकर पैरेड निरीक्षण किया गया एवं उसके उपरांत उपायुक्त द्वारा झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।

वहीं इससे पूर्व निर्धारित प्रोटोकॉल एवं मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का पूर्वाभ्यास करते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में अमर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण किया गया। तत्पश्चात मंच पर पहुंचे।

ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 15 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें जिला बल के 02 प्लाटून, आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून, होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी टीम छात्र एवं छात्रा, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, आश्रम विद्यालय जामताड़ा, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून के द्वारा क्रमबद्ध होकर सार्जेंट मेजर श्री कामेश्वर राम एवं सेकंड इन कमांड श्री तौसीफ अहमद के नेतृत्व में सभी प्लाटून कमांडर एवं टुकड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

वहीं उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से गांधी मैदान की सभी जरूरी व्यवस्था का जायजा लिया तथा साफ सफाई, मैदान में धूल की अधिकता को देखते हुए पानी का छिड़काव करने, आने वाले आगंतुकों के बैठने के बेहतर व्यवस्था हो, मैदान में गणतंत्र दिवस के दिन आवारा पशुओं के प्रवेश नहीं हो इसे सुनिश्चित करने सहित अन्य कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां 25 जनवरी तक पूर्ण करें।

वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी द्वारा सार्जेंट मेजर को सभी प्लाटूनों को एक लय में क्रमबद्ध होकर मार्च पास्ट करने तथा अन्य जरूरी बिंदुओं पर सुधार करने का दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री आकांक्षा कुमारी, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज, उद्घोषक डीडी भंडारी, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।