आमजनों के लिए सोलर आधारित पेयजलापूर्ति योजना प्रारंभ करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जामताड़ा को निदेशित किया गया।

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा । आज दिनांक 19 जून 2020 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार के अध्यक्षता में सी0एस0आर0 कमेटी की बैठक की गई। उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार ने सरकार के निर्देश के आलोक में सीएसआर की धनराशि आवश्यकतानुसार व्यय करने के संबंध में संबंधित पदाधिकारी एवं सी0एस0आर0 एजेंसी के साथ चर्चा किया गया . उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष से अभी तक क्या-क्या कार्य किये गए है उसकी समीक्षा की गयी. साथ ही सदर अस्पताल , जामताड़ा को बेहतर तरीके से संचालित करने तथा लोगों/ मरीजों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाशिंग मशीन , मरीजों के बैठने हेतु स्टील चेयर, ई0एन0टी0 एवं दंत रोग के मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक औजार एवं आपातकालीन सेवा प्रदान करने हेतु आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने को लेकर निर्णय लिया गया।

इसके अतिरिक्त समाहरणालय, जामताड़ा परिसर में आमजनों के लिए सोलर आधारित पेयजलापूर्ति योजना प्रारंभ करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जामताड़ा को निदेशित किया गया। ब्लड बैंक, जामताड़ा के चाहरदिवारी, गेट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त, जामताड़ा द्वारा एस0पी0माईन्स, चितरा के द्वारा जामताड़ा जिला द्वारा पूर्व में नवोदय विद्यालय में लैव निर्माण एवं कौशल विकास से संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उपायुक्त द्वारा सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि को कार्य संचालित करने के क्रम में सोसल डिस्टेंस मेंटेन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी को मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सुरेन्द्र कुमार दिनकर, जिला शिक्षा अधीक्षक, जामताड़ा, लिपिक राजेन्द्र मुर्मू, लिपिक ओम कृष्ण ठाकुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स संजय अग्रवाल, अंजनी फेरो अलवायज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि, एसपी माइन्स, चितरा के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।















