फतेहपुर जामताड़ा : फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी उपस्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना टीकाकरण का शिविर लगाया गया जिसमें कोविडशील्ड के सूई बीस व्यक्तियों को लगाया गया। ए एन एम निर्मला देवी ने बताया कि आज के इस शिविर कोरोना वैक्सीन के अलावे आठ बच्चों को पोलियो का खुराक दिया गया तथा चार गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया।इस अवसर पर ए एन एम निर्मला देवी, आंगनबाड़ी सेविका जानकी देवी, स्वास्थ्य सहीया तैतरी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।















