आसनसोल,10.01.2022:’विश्व हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर आसनसोल रेल मंडल को राजभाषा विषयक एक विशेष उपलब्धि हासिल हुई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति/ बर्नपुर/आसनसोल द्वारा केंद्र सरकार के 51सदस्यीय कार्यालयों में आसनसोल रेल मंडल में राजभाषा विषयक विशिष्ट और प्रशंसनीय गतिविधियों के आधार पर आसनसोल रेल मंडल को द्वितीय पुरस्कार ‘राजभाषा चल शील्ड’ से सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा ने उक्त शील्ड ‘ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ के प्रतिनिधि श्री चंद्रानंद पाठक/हिन्दी अधिकारी/सेल/बर्नपुर से प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री मनीष और राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त के साथ श्री दिलीप यादव/ अनुवादक/सेल/बर्नपुर और श्री पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता/अनुवादक/ मंरेप्र कार्यालय/ आसनसोल उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा ने मंडल की राजभाषा विषयक इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और यह विश्वास जताया कि इस वर्ष हमलोग कुछ और भी बेहतर कर पाएंगे।














