Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल द्वारा महात्मा गांधी की 152वीं जन्म वार्षिकी समारोह मनाई गई 

आसनसोल स्टेशन पर स्थापित बापू के भित्ति चित्र (मुराल के पादस्थल) तक प्रभात फेरी का आयोजन

OM SHARMA, आसनसोल, 02 अक्टूबर, 2021 :भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष की स्मृति में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के पालन के अंश के तौर पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा  02.10.2021 को महात्मा गांधी की 152वीं जन्म वार्षिकी समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल ने मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध करते हुए उन्हें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ दिलाई। इस स्वच्छता शपथ के बाद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों, रेलवे चाइल्ड लाइन (एनजीओ) और रेल कर्मियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल से मार्ग में रेलवे कॉलोनियों को कवर करते हुए आसनसोल स्टेशन पर स्थापित बापू के भित्ति चित्र (मुराल के पादस्थल) तक एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

आसनसोल स्टेशन स्थित बापू के भित्ति चित्र के समक्ष श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल और मंडल के शाखा अधिकारियों ने भी महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया । श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल में श्री एम.के. मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल तथा मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल स्टेशन परिसर चलाए जा रहे एक गहन स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया । इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल स्टेशन पर महात्मा गांधी के जीवन के स्मरणीय क्षणों/प्रसोयका चरणों का उल्लेख करते हुए स्थित बापू की चित्र दीर्घा (फोटो गैलरी) का मुआयना किया।