Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

आसनसोल मंडल के विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र(ईएलटीसी) में ‘मिशन कर्मयोगी’ का आयोजन


BHARATTV.NEWS: आसनसोल,30मार्च,२०२२: ‘मिशन कर्मयोगी’ सरकारी तंत्र में मानव संसाधन प्रबंधन में मूल रूप से नागरिक सेवा क्षमता में व्यवहारगत सुधार के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।इससे मूल ढाँचे में सरकारी कर्मियों की क्षमता का बेहतर उपयोग हो सकेगा। ‘मिशन कर्मयोगी’ का उद्देश्य सरकारी कार्मिकों को पारदर्शिता और आधुनिक तकनीकों के जरिए और अधिक रचनात्मक ,नवीनीकृत और सृजनात्मक बना कर भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है। इस राष्ट्रीय नीति के अनुपालन में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने ‘ मिशन कर्मयोगी’ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया है।श्री परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और श्री एम.के.मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक-1,श्री एस.बी.सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,श्री ए.के.डिंडा/वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ओपी ने आज (30.03.2022)विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र (ईएलटीसी) /आसनसोल के मास्टर ट्रेनरों के साथ विचार-विमर्श किया। ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत सुपर ट्रेनर द्वारा आसनसोल मंडल के कुल 27 स्टेशन मास्टरों को प्रशिक्षित किया गया।मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि अपने-अपने कर्म-क्षेत्र में आम जनता के साथ काम करते समय उनके द्वारा नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाना अनिवार्य है।